परवेज अख्तर/सिवान: मतगणना को लेकर मंगलवार को जंक्शन पर आरपीएफ, जीआरपी व श्वान दस्ता द्वारा संयुक्त रूप से निगरानी एवं जांच की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मतगणना को लेकर सिवान जंक्शन परिक्षेत्र में प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था हेतु मुस्तैदी रखने तथा उच्च अधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस तथा श्वान दस्ता छपरा द्वारा प्लेटफार्म संख्या 1, 2 ,3 ,4, 5, पार्सल कार्यालय, प्रतीक्षालय, आरक्षण केंद्र, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, टावर बैगन परिक्षेत्र की तरफ सघन निगरानी एवं चेकिंग की गई। कहीं से भी कोई संदेहास्पद, संदिग्ध व्यक्ति या सामान की सूचना प्रकाश में नहीं आई।
मतगणना को लेकर शहर की दुकानें रहीं बंद
मतगणना को लेकर मंगलवार को शहर की लगभग दुकानें बंद रहीं। वहीं थाना मोड़ से डीएवी मोड़ तक की सारी दुकानों को दुकानदारों द्वारा बंद कर दिया गया था। इसे स्थानीय लोगों के साथ-साथ ग्रामीणों से आए लोगों को परेशानी हुई। दुकानें बंद होने से लोगों को जरूरी सामान नहीं मिला पाईं।
मतगणना केंद्र में नहीं आ सके कार्यकर्ता
मतगणना केंद्र के आस-पास भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। चप्पे-चप्पे में पुलिस तैनाती थी। इस कारण मतगणना केंद्र के समीप एक भी कार्यकर्ता नहीं पहुंच सके। इसके पूर्व के चुनाव में सुबह से ही मतगणना केंद्र पर कार्यकर्ता पहुंचकर नारेबाजी करने लगते थे,लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। मतगणना केंद्र पर कार्यकर्ताओं के नहीं पहुंचने के कारण कोई भी नारेबाजी नहीं हो सकी।