सिवान: आरपीएफ ने रेल यात्रियों के बीच चलाया जागरूकता अभियान

0

परवेज अख्तर/सिवान: आरपीएफ ने जंक्शन समीप एवं इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर रेल यात्रियों के बीच शुक्रवार को जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों एवं लोगों को रेलवे ट्रैक पार नहीं करने एवं दरवाजे पर खड़ा होकर मोबाइल से बात नहीं करने के लिए जागरूक किया। मामले में आरपीएफ उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ सदा तत्पर रहती है। इन दिनों जंक्शन के आस-पास आत्महत्या के प्रयास की घटना हो रही है। इसको लेकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जागरुकता में रेलवे ट्रैक पार नहीं करने, ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर मोबाइल से बात नहीं करने, बंद रेलवे फाटक को पार नहीं करने, स्टेशन पर पैदल ऊपरी पुल का इस्तेमाल करने के बारे में बताया गया। महिलाओं को सफर के दौरान अगर किसी चीज की परेशानी हो तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 139 पर काल करके सूचना देने की भी अपील की गई। वहीं यात्रियों का जागरूक किया गया कि चेन पुलिंग नहीं करें, कई ज्वलनशील पदार्थ लेकर सफर नहीं करें।