परवेज अख्तर/सिवान: नई दिल्ली से सहरसा को जाने वाली 12554 वैशाली सुपरफास्ट के एसी बोगी में सीवान के एक यात्री का उतरने के जैकेट में रखे एक लाख सहित जैकेट ट्रेरेन में छूट गया. रेल यात्री ने इसकी सूचना सीवान जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट दिया. आरपीएफ के अधिकारियों ने मुख्यालय से बाहर रहने वाले हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही कुमार रंजन ने जैकेट एवं रुपए बरामद किया. बताया जाता है कि गोरियाकोठी खाने के पश्चिम मठिया गांव निवासी स्वर्गीय उमा शंकर भारती के पुत्र राकेश भारती वैशाली ट्रेन से गाजियाबाद से सीवान बी सिक्स वातानुकूलित कोच में बर्थ संख्या 25 पर यात्रा करते हुए सीवान पहुंचे. सीवान जंक्शन पर उतरने केे दौरान सीट पर उन्होंने अपना जैकेट छोड़ दिया जिसमें एक लाख रुपए थे.
बताया जाता है कि गाड़ी के प्रस्थान होने के उपरांत जब यात्री को पता चला तो तुरंत आरपीएफ सीवान से संपर्क किया आरपीएफ द्वारा तत्काल इसकी सूचना सर्व संबंधित को नोट कराते हुए रिकवर करने का प्रयास किया गया लगभग 10 मिनट बाद ही मुख्यालय से बाहर रहे हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान जंक्शन के द्वारा अथक प्रयास करने के उपरांत उक्त जैकेट एवं रुपए को हेड कांस्टेबल मुनेंद्र राय से बरामद करवाया गया. चुकी रुपए ज्यादा था लिहाजा हेरफेर ना हो इसलिए उक्त रिकवरी के दौरान हेड कांस्टेबल प्रियरंजन द्वारा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उक्त रिकवरी कराई गई ताकि पारदर्शिता बनी रहे .इस वीडियो कॉलिंग में उपरोक्त यात्री को भी सम्मिलित रखा गया था.उपरोक्त बरामद एक लाख रुपए एवं जैकेट को उपरोक्त यात्री को सीवान बल पोस्ट पर बुलाकर ठीक-ठीक उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र पांडे द्वारा समय 18:10 बजे सुपुर्द किया गया.आरपीएफ सीवान द्वारा उपरोक्त यात्री के रुपए रिकवरी में मुख्यालय से बाहर रहे हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन का पूर्ण भूमिका एवं श्रेय होना बताया जा रहा है.