सिवान: आरपीएफ ने बाघ एक्सप्रेस से बरामद किया भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब

0

परवेज अख्तर/सिवान:  रेलवे सुरक्षा बल  ने शुक्रवार को 03020 डाउन बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से काफी संख्या में लावारिश बैग में रखे अंग्रेजी शराब का बरामद किया.निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक परमेश्वर कुमार, सहायक उपनिरीक्षक ब्रजभूषण सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन सीवान जंक्शन पर आने जाने वाली गाड़ियों में अपराधी गतिविधि निगरानी तथा जहरखुरानी के चेकिंग अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 03020 के  सीवान जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर समय 15:15 बजे आगमन पर  एस्कॉर्ट पार्टी हेड कांस्टेबल शिवरतन पाल साथ कांस्टेबल मनमोहन शाह व कांस्टेबल रमेश कुमार शर्मा को लेकर उक्त गाड़ी के कोच संख्या डी 3 की चेकिंग  कर रहें थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी दौरान उक्त कोच के शैचालय के पास वाली गली में दो  लाल तथा स्लेटी रंग का लावारिस हालत में बैग मिला.  जिसके बाबत पूछताछ करने पर अगल-बगल के कोच के किसी यात्री द्वारा अपना होना नहीं बताया. उक्त बैग को लावारिस हालत में पाए जाने पर खोल कर चेक किया गया तो लाल रंग के बैग से 50 नग तथा स्लेटी रंग के बैग से 64 नग कुल 114 नग रॉयल  ग्रीन व्हिस्की प्रत्येक 90 एमएल कीमती 60 प्रत्येक बरामद हुआ.इसकी  फर्द जब्ती तैयार कर उप निरीक्षक परमेश्वर कुमार द्वारा राजकीय रेल पुलिस  को विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया. बरामद  शराब की कुल कीमत ₹6840 है.