परवेज अख्तर/सिवान: सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग, जिला पदाधिकारी सीवान, कार्यपालक पदाधिकारी व नगर परिषद सीवान से आग्रह पूर्वक कहना चाहूंगा कि सीवान नगर परिषद मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.यह नगर दहानदी किनारे बसा हुआ हुआ है. गोपालगंज से निकलकर आने वाली दहानदी सीवान के पूर्वी और पश्चिमी भागों में बीचों बीच बहती हुई बांटती है. इस नगर परिषद में 38 वार्ड है. इन वार्डों में समुचित नाला, पीसीसी सड़क, कुड़े कचड़े का उठाव संबंधित संसाधनों का घोर अभाव है. जिससे गंदगी का अंबार लगा रहता है. साथ ही बरसात के दिनों में नारकीय स्थिति उत्पन्न हो जाती है. पूर्व में मक्खियों और बरसाती कीड़े मकोड़े से बचाव के लिये छिड़काव हुआ करता था.वह आज बंद है. दहानदी से लिंकेज सीवान के बड़े बड़े नाले से बाढ़ का पनी शहर में प्रवेश कर जाता है.
जिससे शहर के कई वार्ड जलमग्न हो जाता है. यथा कंधवारा, श्रीनगर, मोहदीपुर,भादा कला, भादा खुर्द, आगु छपरा, खुर्माबाद, मरचाई शाह का तकिया, मजहरुल हक कॉलोनी, फतेहपुर, मखदुम सराय,मौली के बथान, विद्युत कॉलोनी, नई बस्ती महादेवा, हकाम, रामदेव नगर, महादेवा मिशन कंपाउंड, बिजुरती हाता, मालवीय नगर, लखरांव, लक्ष्मीपुर, पैगंबर पुर, जेडए इस्लामिया कॉलेज तथा नवलपुर इन तमाम मुहल्लों में खाल जमीन है. जिसके कारण जलजमाव हो जाता है, तथा सामान्य जीवन अस्त ब्यस्त हो जाता है. ऐसी स्थिति में हम चाहेगें कि दहानदी से लिंकेज बड़े नाले में स्ल्यूस गेट एवं ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाय. ताकि बाढ़ का पानी शहर में प्रवेश नहीं करें. साथ ही नाला की चौड़ीकरण करते हुये गहरा नाला बनाया जाय ताकि सीवान नगर पानी सुगमता पूर्वक दहानदी में गिर सके. सीवान शहर में दवा का छिड़काव करना आवश्यक है. साथ ही कोरोना काल में सभी जगहों पर सघन सैनिटाइजेशन करायी जाय.