सिवान सदर: महावीरी मेला एवं अखाड़ा को ले हुई शांति समिति की बैठक

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: नगर थाना में शांति समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता सदर बीडीओ विनीत कुमार ने किया. बैठक में मुख्य रूप से 19 अगस्त की रात्रि तथा 21 अगस्त को दिन में आयोजित महावीरी मेला एवं अखाड़ा के संबंध में विचार विमर्श किया गया. थाना अध्यक्ष श्री जयप्रकाश पंडित ने बताया कि सिवान में महावीरी अखाड़ा एवं जन्माष्टमी को अत्यंत श्रद्धा एवं प्रेम से मनाया जाता है. उन्होंने आगे बताया कि इस बार भी उम्मीद की जाती है कि नगर में शांतिपूर्ण माहौल में इस पर्व को मनाया जाएगा. श्री पंडित ने इस अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के संबंध में लोगों को बताया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में उपस्थित अनुज्ञप्ति धारियों ने खराब सड़कों की मरम्मत तथा नालियों की सफाई पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. थानाध्यक्ष ने साफ तौर पर शांति समिति के सदस्यों सदस्यों से निवेदन किया के डीजे का प्रयोग सर्वथा प्रतिबंधित रहेगा. डीजे का प्रयोग पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार जयसवाल, वरीय उपाध्यक्ष राजीव रंजन राजू, विकास कुमार सिंह जीसू, संरक्षक प्रमिल कुमार गोप, प्रोफेसर इसरार, शंकर प्रसाद, फजले बाबू,उमेर फरीद, दयानंद प्रसाद,सुग्रीव प्रसाद,कृष्ण जी, राजकुमार बांसफोर,रामबाबू सोनी, सैयद माज अर्फी,संजय कुमार, मुन्ना प्रधान,विजय शाह,कुंवर अग्रवाल,ललन जी प्रसाद, सुधा सोनी, हीरा लाल सोनी,आमिर नसीम,सलीम सिद्दीकी समेत अनेक लोग उपस्थित थे.