सिवान: यू-डायस पर डाटा अपलोड नहीं करने वाले 657 एचएम के वेतन पर लगी रोक

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए स्टूडेंट प्रोफाइल अंतर्गत बच्चों की संख्या यू-डायस पोर्टल पर आनलाइन इंट्री करने के लिए बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी जिले के करीब 657 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों द्वारा कार्य को लेकर गंभीरतापूर्वक संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। इस कारण छात्र-छात्राओं की इंट्री संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ अशोक पांडेय ने जिले के सभी प्रखंडों के 657, प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालयों के वेतन स्थगित करने के लिए डीपीओ स्थापनासे अनुशंसा की है। बता दें कि सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही अधिक से अधिक बच्चें स्कूलों से जुड़ सकें, इसके लिए भी कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों व विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

14 मई तक अपलोड करने की दी गई है चेतावनी :

जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार आंदर प्रखंड के 11, बड़हरिया प्रखंड के 50, बसंतपुर प्रखंड के 27, जीरादेई प्रखंड के 10, सिवान सदर प्रखंड के 46, सिसवन प्रखंड के 10, रघुनाथपुर प्रखंड के 10, पचरुखी प्रखंड के 12, नौतन प्रखंड के 24, महाराजगंज प्रखंड के 16, लकड़ी नबीगंज प्रखंड के 17, भगवानपुर हाट प्रखंड में 87, दरौली प्रखंड में 61, दारौंदा प्रखंड में 60, गोरेयाकोठी प्रखंड में 101, गुठनी, हसनपुरा, हुसैनगंज के कुल 657 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई करते हुए 14 मई तक इंट्री अपलोड करने की चेतावनी दी गई है।