परवेज अख्तर/सिवान: महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा राज्यव्यापी महावारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के तहत मध्य एवं उच्च विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं सेनेटरी पैड भस्कम मशीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। महिलाओं व किशोरियों को सुरक्षित महावारी प्रबंधन के महत्व और तरीकों के बारे में सही जानकारी उपलब्ध करवाने एवं एक सक्षम और सहयोगी वातावरण बनाने के उद्देश्य से जिले के तीन सरकारी विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं सेनेटरी पैड भस्कम मशीन का अधिष्ठापन किया गया।
इस संबंध में आइसीडीएस डीपीओ तरिणि कुमारी ने बताया कि शहर के राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, कन्या हाईस्कूल व आरकेएस बालिका उच्च विद्यालय मैरवा में मशीन लगाई गई है। बताया कि महावारी के वक्त सेनेटरी पैड आसानी से नहीं मिलने के कारण कई छात्राएं स्कूल जाने से कतराती हैं। वहीं कई छात्राएं मासिक धर्म के कारण स्कूल जाने से वंचित भी रह जाती हैं। इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से यह पहल की जा रही है।