सिवान: हड़ताल पर डटे सफाई कर्मियों ने किया बवाल

0
hadtal
  • जेपी चौक पर महिला सफाईकर्मियों ने फेंका कचरा
  • कहा कि मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन

परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद के सफाईकर्मियों की हड़ताल ने गुरुवार को उग्र रूप धारण कर लिया। नगर परिषद के सहायक निर्भय पांडेय, संविदा सहायक अमरजीत कुमार समेत एक अन्य कर्मी का प्रभार बदले जाने के मामले को लेकर हड़ताल पर डटे सफाईकर्मियों ने गुरुवार को जमकर बवाल किया। इस दौरान महिला सफाई कर्मियों ने कचरे को जेपी चौक व आस-पास ले जाकर फेंक दिया। साथ ही अपनी मांगो को लेकर आवाज बुलंद की। उनका कहना था कि जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वह हड़ताल से नहीं लौटेंगी। इधर, जेपी चौक पर महिला सफाईकर्मियों के अचानक से उतर कर कचरा फेंके जाने से मुख्य बाजार में अफरातफरी मच गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चारों तरफ देखते-देखते कचरा पसर गया। मजबूरन लोग उसी बीच से आने-जाने को विवश दिखे। इधर, नगर परिषद प्रसाशन के लाख-समझाने बुझाने के बाद भी सफाईकर्मी काम पर नहीं लौटे तो ईओ राहुलधर दुबे भाड़े के कर्मियों के साथ गुरुआर को सफाई कराने निकले। बताया जा रहा कि इस दौरान ईओ ने सफाई कर्मियों से काम पर लौटने की अपील की, जिसे अनसुना कर दिया गया। इसके बाद जेपी चौक पर कचरा उठा रहे निजी कर्मियों को जहां महिला सफाई कर्मियों ने कार्य नहीं करने दिया, वही जमा कचरा उठा-उठा कर फेंकने लगीं।