परवेज अख्तर/सिवान: तीन माह से वेतन बकाया होने से नाराज सफाईकर्मियों ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद में मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी व नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी शाहबाज खान को सौंपा। साथ ही कहा कि अगर वेतन नहीं मिला तो आंदोलन को बाध्य होंगे। नगर परिषद के कर्मियों ने मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष अमित कुमार गोंड के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना दिया। जिलाध्यक्ष ने बताया की इस महंगाई में जहां सफाई कर्मियों का वेतन बहुत कम है, वही तीन माह होने जा रहा है और अभी तक कर्मियों का वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। इससे कर्मी और उनका परिवार भुखमरी के कगार पर है।
वहीं नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद जेपी गुप्ता ने कर्मियो के आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि वित्तीय प्रभार नही होने से कर्मियों का बकाया वेतन नही मिल पा रहा है, जो काफी दुखद है। कहा कि जिलाधिकारी को चाहिए कि जल्द से जल्द विभाग में चिट्ठी भेजकर समस्या का समाधान निकालनी चाहिए। मौके पर जफर अली, प्रदीप बासफोर, कल्लू बासफोर, संजय रावत, शत्रुध्न बासफोर, राकेश विकास, अभय सहित नगर परिषद के तमाम कर्मी मौजूद थे।