परवेज अख्तर/सिवान: शहर स्थित डा. आंबेडकर सामुदायिक केंद्र में रविवार को अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति संघर्ष मोर्चा की बैठक मोर्चा के बीके प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले को लेकर आक्रोश देखने को मिला। बैठक में सर्वसम्मति से आरक्षण वर्गीकरण के फैसले के विरुद्ध 21 अगस्त को भारत बंद के तहत जिले में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इसको सफल बनाने के लिए पूरे जिले से लोगों को आने का आह्वान किया गया है। साथ ही सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों को 21 अगस्त को विशेष छुट्टी लेकर इस आंदोलन में भाग लेने का आग्रह किया गया।
बीके प्रसाद ने बताया कि इसमें शामिल होने के लिए 19 और 20 अगस्त को पूरे जिले में गाड़ी से प्रचार -प्रसार किया जाएगा तथा जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाकर भारत बंद की सूचना जनता को दिया जा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित सूचना दे दी गई है ताकि विधि- व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सके। इस अवसर पर अधिवक्ता गणेश राम उर्फ ज्ञानरत्न, दीपक सम्राट, रामसागर पासवान, रामनरेश राम, टुनटुन बौद्ध, विमलेश बौद्ध एवं मोतीलाल राम, योगेंद्र कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।