सभी केंद्रों पर तैनात किये गये दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में बने छह केंद्रों पर शुक्रवार से मैट्रिक परीक्षा के कॉपियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हो गया. पहले दिन अधिकतर केंद्रों पर परीक्षकों ने योगदान किया. कापियों की मूल्यांकन के लिये जिनको केंद्र बनाया गया है उसमें इस्लामियां हाई स्कूल, दाउद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल तेलहट्टा बाजार, आर्य कन्या हाई स्कूल, ब्रज किशोर हाई स्कूल श्रीनगर, जीडीके हाई स्कूल रसीदचक मठिया, राजवंशी देवी बालिका हाई स्कूल शामिल है. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक चल रहा है. मूल्यांकन कार्य में लगाए गए सभी कर्मियों को मूल्यांकन केंद्र पर सुबह 8 बजे तक प्रवेश कर जाना अनिवार्य होगा.
मूल्यांकन कार्य में शमिल कर्मियों को छोड़कर शेष सभी लोगों का प्रवेश वर्जित है. मूल्यांकन केंद्र पर प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों की उपस्थिति मूल्यांकन केंद्र निदेशक दर्ज करायेंगे. सभी मूल्यांकन केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं के अंकों की प्रविष्टि कंप्यूटर के माध्यम से की जा रही है. प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर न्यूनतम 12 कंप्यूटर लगाए गये हैं. इनमें से 10 कंप्यूटरों में मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांकों की प्रविष्टि की जा रही है. वहीं दो कंप्यूटर मूल्यांकन केंद्र निदेशक के अधीन है. डीईओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा के साथ ही वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है, जो 10 मार्च तक चलेगा.