परवेज अख्तर/सीवान: समाहरणालय स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में शुक्रवार को एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ने सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण के लिए एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपराध में कमी लाने का कड़ा निर्देश दिया. चेतावनी दी कि अपराध का ग्राफ बढ़ा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसडीपीओ ने कई थानेदारों की जमकर क्लास लगाई. एसडीपीओ ने रात्रि गश्त तेज करने और कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया.
क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने सर्वप्रथम अनुमण्डल के सभी थानाध्यक्षों से अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देने के बाद प्रत्येक थाने में घटित आपराधिक घटनाओं, लूट-पाट, हत्या सहित अन्य घटनाओं में अब तक प्रशासनिक कार्रवाई और उपलब्धि के बारे में जाना. उसके बाद अपराध के पूर्व के रिकार्ड और वर्तमान के बारे में पूछताछ की. सभी थानों के थानेदार से बारी-बारी से पूछताछ हुई. साथ ही शराब धंधेबाजों के खिलाफ धड़-पकड़ अभियान तेज करने का भी निर्देश दिया गया है.