परवेज अख्तर/सिवान: विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर न्यायाधीश धीरेंद्र कुमार राय ने आगामी 9 मार्च 24 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में एक बैठक अपने प्रकोष्ठ में गुरुवार को आयोजित किया। उक्त बैठक में व्यवहार न्यायालय सिवान के नयायिक पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार राय ने न्यायिक पदाधिकारी से आगामी 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आधिकाधिक मामलों का निष्पादन किस तरह से हो इसके लिए सुझाव मांगे।उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी ने सुझावों का आदान-प्रदान किया और आस्वस्त्त किया कि प्रत्येक कोर्ट द्वारा अपने स्तर से इस संबंध में प्रयास किए जाएंगे ताकि 9 मार्च तक आधिकाधिक मामले सामने आ सकें और निश्चित तिथि पर ऑन द स्पॉट मामलों का निष्पादन किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य नायक दंडाधिकारी राकेस कुमार पांडे अपर न्यायाधीश गण राजीव कुमार द्विवेदी प्रिया शेखर अमित कुमार पांडे मनीष कुमार पांडे अभिषेक कुमार अरुण कुमार तिवारी मुंशीफ़ प्रथम कोमल शांडिल्य मुंशी द्वितीय कपिल देव तथा प्रथम श्रेणी नायक दंडाधिकारी गण आलोक कुमार चतुर्वेदी अमित दयाल सुरभि सिंघानिया अजय कुमार मिश्रा श्री पार्थ, रिचा कश्यप शालिनी शुक्ला कृष्ण कुमार मनीष राय एवं अन्य उपस्थित थे। सचिव धीरेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन तिथि से पूर्व पुनः इस तरह की बैठकें जारी रहने का संकेत दिया है।बैठक में लोक अदालत के पेशकार अतुल कुमार,दीपक मिश्रा,जयप्रकाश प्रसाद व अन्य ने सुझावों को लेखबद्ध किया ताकि समयानुसार उस पर कार्य किया जा सके।