परवेज अख्तर/सिवान: दरौली/गुठनी थाना क्षेत्र के खोर गांव के समीप चंवर से सोमवार की सुबह वृद्ध का शव बरामद किया गया। उसकी पहचान टंडवा परसिया गांव निवासी चंद्रवंशी सिंह (65 वर्ष) के रूप में हुई। परिजनों का कहना था कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जिसका इलाज गोरखपुर के निजी अस्पताल में भी चल रहा था। परिजनों का कहना है कि रविवार की देर शाम को खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य सो गए थे। वह देर रात उठकर क्षेत्र की तरफ निकल गया। परिजनों की इसकी जानकारी सुबह में हुई। वहीं खेत की तरफ गए किसानों व चरवाहों ने शव को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर परिजन पहुंचे व शव की पहचान किए। इसकी सूचना थानाध्यक्ष रितेश मंडल को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंचे गिलटू राय, एसआई विपिन कुमार महतो, एसआई मो. मामून रशीद, मो. कलामुद्दीन ने परिजनों को ढांढस बंधाया। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना था कि उसके परिवार में दो बेटे मोहन सिंह व सोहन सिंह हैं। ग्रामीणों ने कहा कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं रहने से वह अंधेरे में उठकर चंवर की तरफ चला गया था। जहां अत्यधिक ठंड से उसकी मौत हो गई। पुलिस को अभी तक लिखित सूचना नहीं मिल पाई है।