- लगी गेहूं की फसल जलकर राख
- अग्निशमन विभाग पर ग्रामीणों ने किया पथराव, जांच में जुटी पुलिस
✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के रघुनाथपुर एवं हसनपुरा में रविवार को हुई अगलगी की घटना में करीब 50 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस दौरान लौकीपुर में आक्रोशित लोगों ने अग्निशमन विभाग की गाड़ी पर पथराव कर दिया। इस दौरान चालक और कर्मी घायल हो गए। इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। समाचार प्रेषण तक अगलगी के कारण का सही पता नहीं चल पाया था।जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के के लौकीपुर गांव स्थित चंवर में तेज पछुआ हवा व धूप के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई। जब ग्रामीणों को अगलगी की सूचना मिली तो काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए तथा आग बुझाने में जुट गए। अभी ग्रामीण कुछ समझ पाते तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपट काफी दूर तक फैल गई और खेत में लगी गेहूं की फसल धू-धूकर जलने लगी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन काे दी।
सूचना मिलते ही आंदर एवं रघुनाथपुर से अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच ग्रामीणों के प्रयास से आग बुझाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं दूसरी ओर एमएच नगर थाना के सिसवां कला राइस मिल्स के समीप रविवार की दोपहर हुई अगलगी की घटना में करीब तीन बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना के बाद सिसवां कला सहित मिल के सभी मजदूर और भीखपुर, भगवानपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए। आग की भयावहता को देखते हुए ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। लेकिन काफी इंतजार के बाद भी अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं पहुुंची। इससे लोगों में रोष देखा गया।
बाद में ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। इस अगलगी में सिसवां कला निवासी अरविंद सिंह का एक बीघा, सुरेंद्र सिंह के 17 कट्ठा, सुरेंद्र यादव के चार कट्ठा, योगेंद्र यादव के चार कट्ठा, सुरेंद्र सिंह के पांच कट्ठा एवं चंद्रशेखर शर्मा के चार कट्ठा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने के कारण किसी द्वारा बीड़ी-सिगरेट का जलता टुकड़ा फेंकने का अनुमान लगाया जा रहा है।
वहीं चांदपुर में शनिवार की शाम हुई अगलगी में तीन बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। इस अगलगी में गुड्डू राय के आठ कट्ठा, काशीनाथ साह के 10 कट्ठा, माला देवी के 10 कट्ठा, रवींद्र सिंह के पांच कट्ठा, सुजीत सिंह के पांच कट्ठा, प्रमोद सिंह के पांच कट्ठा, रंजीत राय के छह कट्ठा, रामेश्वर राय चार कट्ठा तथा गणेश यादव के आठ कट्ठा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सभी पीड़ितों ने अंचल प्रशासन को आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की गुहार लगाई है।