- पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ के क्रम में कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है
- आरोपितों के पास लूटी गयी मोबाइल व चोरी का डीजे बरामद
- गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर छापेमारी में मिली सफलता
- 24 अगस्त को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई थी लूट
- 01-एक कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल व सराय थाने की पुलिस ने लूट व चोरी की घटना में संलिप्त सात आरोपितों को अलग-अलग जगहों से लूट के सामान के साथ पकड़ा है। शहर के श्रीनगर निवासी माइकल कुमार, खुरमाबाद निवासी जीउत कुमार व लखरांव निवासी सुजीत कुमार को लूटी गयी मोबाइल के अलावा चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने सहायक सराय थाना के मकदूम सराय से लखरांव निवासी मुन्नू कुमार, शहर निवासी सुधांशू कुमार व बिदूरती हाता निवासी चंदन कुमार को चोरी के डीजे व अन्य सामग्री के साथ रंगेहाथ पकड़ा है। इधर पुलिस ने पूछताछ के बाद आधा दर्जन आरोपितों को गुरुवार को जेल भेज दिया है। जबकि एक अन्य आरोपित को पुलिस द्वारा किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपितों ने 24 अगस्त को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ललित बस स्टैंड के समीप से एक महिला से मोबाइल की लूट की थी। जबकि इसी रात अपराधियों ने लखरांव गांव निवासी डीजे संचालक सूरज कुमार के गोदाम से डीजे व अन्य सामान की चोरी की थी। इन घटनाओं के बाद पुलिस मुफस्सिल को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी में जुटी थी। इसी बीच बुधवार की देर शाम मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जीउत कुमार को पकड़ा। इसके बाद पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर एक-एक कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इधर पुलिस का कहना था कि पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ के क्रम में कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस सभी आरोपितों की जन्मकुंडली खंगाल रही है। पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद जिले में अपराध की घटनाओं के कम होने की संभावना है।