परवेज अख्तर/सिवान: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के तहत मौलवी व फौकानिया की परीक्षा 22 जनवरी यानी सोमवार से शुरू होगी। कदचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा प्रत्येक दिन दो पाली में आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर जिले में पांच केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। इसमें 15 मिनट का समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने और समझने के लिए होगा। परीक्षा 27 जनवरी तक चलेगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र बलों की तैनाती की जाएगी। परीक्षा संचालन को लेकर प्रभारी डीईओ सह परीक्षा नियंत्रक राजेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के दाउद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल, इस्लामिया हाईस्कूल, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, ब्रजकिशोर उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज व वीएम हाईस्कूल सह इंटर कालेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बोर्ड द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर फौकानिया व मौलवी की परीक्षा होगी। मौलवी की परीक्षा चार संकाय (मौलवी विज्ञान, वाणिज्य, कला व इस्लामियात) में आयोजित होगी।
परीक्षा समाप्ति तक लागू रहेगा धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा :
परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने व परीक्षा संचालन के क्रम में असामाजिक तत्वों एवं अन्य कानून विरोधी व्यक्तियों द्वारा बाधा उत्पन्न करने की संभावना के मद्देनजर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है। इस संबंध में सदर अनुमंडल दंडाधिकारी सह एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि परीक्षा समाप्ति तक जिला मुख्यालय अवस्थित सभी परीक्षा केंद्रों के परीक्षा भवन के बाहरी चारदीवारी से सभी दिशाओं में 100 मीटर परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगा।