डीएम व एसपी की पोस्टिंग सरकार रिश्वत लेकर कर रही है
परवेज़ अख्तर/सिवान :- सिवान शहाबुद्दीन की जन्म भूमि है और कर्म भूमि भी। इसलिए यहां से राजद की तरफ से उनकी पत्नी हिना शहाब ही आगामी लोक सभा का चुनाव लड़ेंगी और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें जीत दिलाने के लिए अभी से ही एड़ी चोटी एक कर चुके हैं। यह बातें शनिवार को सर्किट हाउस में मनेर से राजद विधायक सह निवेदन समिति के अध्यक्ष भाई वीरेंद्र ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मै निवेदन समिति का अध्यक्ष हूं इसलिए हर जिले का दौरा कर रहा हूं। बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है आए दिन अपराध हो रहे हैं, हत्या करना आम बात हो गयी है सूबे के मुखिया नीतीश कुमार रोज झूठ बोलते जा रहे है। अभी तक उन्होंने 38 घोटाले किए हैं उन्होंने जेल जाने के डर से बीजेपी के गोद में चले गए हैं नहीं तो आज वह जेल में होते। उन्होंने दूसरी ओर कहा की दहेज प्रथा कांग्रेस के सरकार में ही लागू हो चुकी थी। अगर सामाजिक कुरीतियों के प्रति इतनी ही सरकार गंभीर है तो मुख्यमंत्री पहले अपने बेटे की शादी बिना दहेज के करके दिखाएं। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की बालू नहीं तो कोई भी विकास नहीं है।
जनता की अदालत में मोदी जी पकड़े गए हैं जनता उनको छोड़ने वाली नहीं है। उन्होंने बिहार सरकार के मंत्रियों पर हरेक जिले में पहुंच कर रुपयों की वसूली करने का आरोप लगाया। साथ ही ट्रांसफर पोस्टिंग में भी रिश्वत लेने का आरोप सरकार पर लगाया। उन्होंने कहाकि जो पैसा देगा वह डीएम-एसपी बनाया जा रहा है। महागठबंधन सरकार बनने के बाद घोटाले की जांच कर के सभी को जेल भेजने का काम होगा। इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, अफजल इकबाला उर्फ सना, उमेश प्रसाद सहित काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]