परवेज अख्तर/सिवान: चैनपुर ओपी के रामगढ़ गांव के एक अधेड़ व्यक्ति को फोन पर धमकी देने के बाद हृदयगति रुकने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान रामगढ़ निवासी शिवकुमार सिंह के पुत्र दीपक सिंह के रूप में हुई है। इस मामले में मृतक की मां मालती देवी ने चैनपुर में आवेदन देकर गांव के ही हरेंद्र सिंह सहित एक अन्य व्यक्ति को आरोपित की है। घटना के संबंध में मालती देवी ने बताया कि मेरे पुत्र दीपक कुमार सिंह को गुरुवार की दोपहर गांव के ही हरेंद्र सिंह ने फोन कर गाली गलौज किया तथा मारने की धमकी दी। इसके बाद दीपक सिंह सदमे में आकर गिर पड़े।
स्वजन उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में चैनपुर के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन स्वजन उन्हें इलाज के लिए महाराजगंज के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराए। जहां इलाज के दौरान का शुक्रवार की उनकी मौत हो गई। स्वजन शव लेकर गांव पहुंचे और इसकी सूचना चैनपुर ओपी को दी। सूचना के बाद पर पुलिस मृतक के घर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी कर ली गई है तथा मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।