सिवान: मकर संक्रांति की खरीददारी को बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में मकर संक्रांति 15 जनवरी मनाया जाएगा। इसको लेकर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारी चल रही है। बाजारों में गुड़, तिल, लाई आदि की दुकानें सज गई है। शुक्रवार को धूप निकलते ही खरीदारी के लिए लोगों की बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान बाजारों में काफी-चहल पहल देखी गई। शहर तेलहट्टा बाजार, सब्जी मार्केट, श्रद्धानंद बाजार, दरबार रोड, बड़हरिया रोड, महादेवा रोड, श्रीनगर, स्टेशन रोड समेत अन्य बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज, मैरवा, गुठनी, पचरखी, लकड़ी नबीगंज, दारौंदा, भगवानपुर हाट, गुठनी, सिसवन, रघुनाथपुर, बड़हरिया, नौतन, बसंतपुर मुख्यालय के बाजारों में पूरे दिन लोग मकरसंक्राति को ले खरीदारी करते नजर आए। इसके साथ ही लोग धूप का आनंद भी लेते नजर आए। बसंतपुर में बाजार में अदरक 100 रुपये, कच्चा हल्दी 50 रुपये प्रति किलो, उड़द दाल 200 रुपये, काला तिल 200 रुपये, उजला तिल 220 से 250 रुपये, गुड़ 40 से 50 रुपये, लाई 60 रुपये, फरहुई 40 रुपये, चिउरा 20 रुपये से 35 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।