सिवान: श्री कृष्ण बाल मेले का ऑन लाइन किया गया शुभारंभ

0
  • मेले में 21अगस्त तक कार्यक्रम में ऑन लाइन भाग लेंगे बच्चें
  • इस साल निशुल्क प्रतियोगिता में भाग लेंगे प्रतिभागी

परवेज अख्तर/सिवान: संस्कर भारती द्वारा इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑन लाइन श्री कृष्ण बाल मेले का आयोजन किया गया है. संस्कार भारती के अध्यक्ष वृजमोहन प्रसाद के अध्यक्षता में आयोजन के अभिभावक लक्ष्मी कान्त साह,मुख्य अतिथि जादुगर विजय,वरीय सदस्य अश्विनी कुमार श्रीवास्तव,मंत्री सुनील कुमार,कोषाध्यक्ष सुनील अरोडा,धीरज ने मंगल दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से शुभारंभ किया.संचालन आयोजन के संयोजक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष श्री कृष्ण मेला सोशल मीडिया के द्वारा सम्पन किया जायेगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

sri krishn

बच्चें अपने घर पर रहते हुये श्री कृष्ण, बलिराम , सुदामा, राधा, योशोदा के रूप में सज कर एवं संगीत नृत्य के कलाकार अपनी प्रस्तुति का छाया चित्र वीडियो बना कर समिति के वॉट्सएप 9472517826,9934090881पर भेजेंगें. यह उत्सव 25अगस्त से 31अगस्त 2021तक मनाई जायेगी.समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भेंट किया जायेगा. इस वर्ष निःशुल्क प्रतिभागी भाग लेगें जादुगर विजय ने बताया कि प्रत्येक साल की भांति इस साल भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण बाल मेले का आयोजन बिहार के सभी इकाईयों में वर्चुअल रूप से आयोजित हो रहा है.

sri kant

यह उत्सव संस्कार भारती के प्रमुख उत्सवों में से एक है.आयोजन को सफल बनाने में नागेन्द्र प्रसाद, भगवान दास, निरज कुमार शर्मा, देवाशिश शास्त्री, मनिष वर्मा,कन्हैया प्रसाद, ओमप्रकाश शर्मा, लव कुमार साहु,ओम बजाज, रजनीश मौर्य के संग सीवान के कलाकार बन्धुओं की अहम भुमिका हो रही है.