- घटना स्थल की एसपी ने की जांच
- एसपी ने कहा, दोषी मिलने पर थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई
परवेज अख्तर/सिवान: असांव थाने के पचबेनिया गांव निवासी शिक्षक प्रमोद पांडेय हत्याकांड मामले में शनिवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा जांच को पहुंचे. एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच किया. इसके बाद मृत शिक्षक के परिजनों से मिले. इस दौरान असांव थानाध्यक्ष के खिलाफ लोगों ने शिकायत की. जिस एसपी ने कहा कि इसकी जांच करायी जा रही है. जांच में अगर थानाध्यक्ष दोषी पाये जाते है तो उनपर कार्रवाई की जायेगी.
शिक्षक हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने एसआईटी का गठन कर दिया है. एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हत्याकांड में आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य फरार चल रहे हैं. इस टीम में मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार व दरौली थानाध्यक्ष रीतेश मंडल शामिल है. एसआईटी टीम लगातार छापेमारी कर रही है.