परवेज अख्तर/सिवान: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शु्क्रवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में राज्य स्तरीय बालिका (अंतर जिला) फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुजीत कुमार, प्रभारी डीआरडीए निदेशक सह डीसीएलआर शहबाज खान व जिला खेल पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबाल को किक कर खेल का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद सभी टीमों की खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया।
जिला खेल पदाधिकारी ने बताया पहला मैच समस्तीपुर बनाम मुंगेर के बीच खेला गया। इसमें समस्तीपुर की टीम ने मुंगेर की टीम को पांच गोल से हराकर विजेता बनी। वहीं दूसरा मैच एकलव्य सिवान व दरभंगा के बीच खेला गया। जिसमें एकलव्य की टीम ने दरभंगा को छह गोल से पराजित किया। जबकि तीसरा मैच सिवान बनाम बेतिया के बीच खेला गया, जिसमें सिवान की टीम ने बेतिया को चार गोल से पराजित किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन की भावना का विकास होता है। खेल के क्षेत्र में काफी संभावनाए हैं, खिलाड़ियों को अपने-अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।
ताकि राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम दर्ज करा सके। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने आए खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी। मौके पर विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक हिमांशु पांडेय, वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार, डीआरसीसी प्रबंधक भास्कर सहित तकनीकी पदाधिकारी में मुख्य रूप से मो. करार, मखदूम खान मो. शाहिद, संतोष कुमार सिंह, नीतीश मिश्रा, मो. आमिर अली आदि मौजूद थे। संचालन शिक्षक मनोरंजन कुमार सिंह ने किया।