परवेज अख्तर/सिवान: शहर के लखरांव स्थित बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी के आवास पर शनिवार को उनकी धर्मपत्नी चंद्रपति देवी की छठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान प्रार्थना सभा आयोजित कर उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रारंभिक हवन-पूजन से किया गया। इस अवसर पर सुरुचि भाेज का आयोजन किया गया।
माैके पर बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, शिवधारी दुबे, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, जिला पार्षद रेनू यादव, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, हरेंद्र सिंह पटेल, श्रीकांत यादव, आजम अली, इम्तियाज आलम, बाबुद्दीन आजाद, फरीद बाबू, चंद्रिका राम, हरिश्चंद्र जायसवाल, जयप्रकाश चौधरी, मुजफ्फर इमाम, सुभाष सोनी सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद थे।

















