परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में रविवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के एसडीपीओ एवं इंस्पेक्टर के साथ के साथ समीक्षा बैठक की। एसपी ने डीजीपी आरएस भट्टी से मिले निर्देशों को पदाधिकारियों को बताया। एसपी ने बताया कि डीजीपी के मिले निर्देश पर अप्रैल में थानाध्यक्षों के साथ बैठक की गई थी। इसमें जिले के हर गांव व वार्ड में रहने वाले शरारती तत्वों पर नजर रखने के साथ हर गांव में रजिस्टर मेंटेन करने का निर्देश दिया गया था। अन्य कई दिशा-निर्देश थे उसकी समीक्षा की गई। एसपी ने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों से कहा कि थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्ती, रोको टोको अभियान तथा शराब के विरुद्ध लगातार अभियान प्रभावी रूप से जारी रहनी चाहिए।
प्राथमिकता के आधार पर सभी लंबित वारंट, इश्तेहार, कुर्की जब्ती का निष्पादन करेंगे व न्यायालय के निर्देश का अनुपालन करेंगे। सभी वांछित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करेंगे। कहा कि एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष विशेष कर दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे। मौके पर सदर एसडीपीओ फिरोज आलम, महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार, नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, अंचल पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल जयप्रकाश पंडित आदि शामिल हुए।