सिवान: पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी ने की क्राइम मीटिंग

0
  • लंबित मामलों का जल्द निष्पादन व अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश
  • सभी थानाध्यक्ष ठंड के इस मौसम में अपने-अपने क्षेत्रों में रहेंगे सर्तक

परवेज अख्तर/सिवान: जिले की विधि-व्यवस्था को लेकर रविवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने क्राइम मीटिंग की। इस दौरान जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे। मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 नियमों का पूरा ध्यान रखा गया। बारी-बारी से एसपी ने प्रत्येक थाने का रिकार्ड खंगाला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी पायी गयी, उस थाना क्षेत्र को लेकर विशेष चर्चा की गयी। जबकि सभी थानाध्यक्षों से एसटीएससी व महिला से जुड़े कांडों में सहित लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के साथ ही अनुसंधान में तेजी लाने को कहा। विभिन्न कांडों के फरार आरोपितों को भी एसपी ने जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मीटिंग के दौरान जिन थानाध्यक्षों के रिकार्डों में कमी पायी गयी उन्हें हिदायत देते हुए सुधार करने को कहा गया। मिली जानकारी के अनुसार बढ़ती आपराधिक घटनाएं जैसे चोरी, डकैती, लूट व हत्या को लेकर एसपी परेशान दिखे और इससे निपटने को लेकर सतर्क रहने को कहा। अन्य दिनों की अपेक्षा ठंड में घटनाएं बढ़ जाती हैं, ऐसे में अपने-अपने क्षेत्रों में थानाध्यक्षों को गश्त बढ़ाने की बात कही गयी। हर हाल में क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बनाए रखना होगा। शराब निर्माण व कारोबारियों पर भी अंकुश लगाने को लेकर विशेष चर्चा की गई। एसपी ने कहा कि यूपी से सटे इलाकों पर विशेष नजर रखे ताकि कारोबारियों के मंसूबे कामयाब न हो सके।