परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय से एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को सिवान पुलिस के फेसबुक आईडी से लाइव होकर लोगों से सीधे संवाद की। इस दौरान फेसबुक लाइव से जुड़कर लोगों ने कमेंट बाक्स में जाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। एसपी के इस पहल की सारण डीआईजी विकास कुमार के साथ साथ जिले के लोगों ने भी सराहना की। एसपी ने कहा कि फेसबुक लाइव के माध्यम से संवाद कर लोगों की समस्या जानने का प्रयास किया गया।
इससे कई फायदे लोगों को होना है। पहला कि फेसबुक लाइव के माध्यम से लोग अपनी समस्या रख रहे है। शिकायतों का समाधान ना होने की वजह से अक्सर लोग परेशान दिखाई देते हैं। फेसबुक लाइव के जरिए गुड्डू ने कहा कि मैं पुलिस मित्र बनना चाहता हूं, ताकि लोगों को पुलिस प्रशासन के बारे में जानकारी दे सकूं। रजनीश गुप्ता ने कहा कि चैनपुर ओपी प्रभारी द्वारा लोक शिकायत के आदेश का पालन नहीं कर रहे है। राणा अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें झूठा केस में फंसाया गया है।