सरस्वती पूजा के दौरान सतर्कता बरतने की दी सलाह
परवेज़ अख्तर/सीवान:
शुक्रवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में एसपी अभिनव कुमार ने जिले के सभी थानाें के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा किया तथा अहम निर्देश दिए. बैठक में वाहन चेकिंग, गश्ती व वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया गया. एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अच्छा काम करने वाले दारोगा से ही थाना चलवाया जायेगा. सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी अभी से चेत जायें. शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय है. थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित किया करें. थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली भी तैयार कर लें. किसी थाना क्षेत्र में शराब बिकने पर कार्रवाई होगी. क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों से लंबित मामले, कई शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की. क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करें। एसपी ने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में शराब बिक्री की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नपेंगे.
उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को हर हाल में अपराधियो को गिरफ्तार व शराब तस्करी पर रोक लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बॉर्डर से सटे होने के कारण तस्कर इस जिले से होकर ही दूसरे जिलों में भी शराब की खेप ले जाते हैं. इसलिए संबंधित थानों के थानाध्यक्ष बॉर्डर इलाके में गस्ती तेज कर दें. फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें. मीटिंग के दौरान एसपी ने सरस्वती पूजा समारोह पर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी। मीटिंग के दौरान सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे, एसडीपीओ महाराजगंज पोलस्त कुमार, नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, महादेवा ओपी प्रभारी शशि भूषण मिश्रा, सराय प्रभारी तनवीर आलम ,मुफस्सिल थानाध्यक्ष ददन सिंह, बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामबालक यादव, आंदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, जीरादेई थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, दरौली थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, महाराजगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार, जी.बी.नगर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.