परवेज अख्तर/सिवान: अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग किया. उन्होंने बारी-बारी से सभी थानाध्यक्षों से लंबित कांडों की समीक्षा की. साथ ही अहम निर्देश दिए. एसपी ने सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपराध में कमी लाने का कड़ा निर्देश दिया. इसके अलावे एसपी ने यह भी निर्देश दिया कि अपराध का ग्राफ बढ़ा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लापरवाही बरतने वाले थानेदारों की फटकार लगाते हुए रात्रि गश्ती तेज करने और कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अच्छा काम करने वालों से हीं थाने की कमान सौंपी जायेगी. शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय है. थाना पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित किया करें.
एसपी ने बताया कि लंबित मामले, शिकायतों, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट व नोटिसों की तामिला आदि की समीक्षा की गई. सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्ती करने का निर्देश दिया गया.शराब तस्करों के विरुद्ध कड़ाई से पेश आने का निर्देश दिया.मीटिंग में सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, महाराजगंज एसडीपीओ पोलअस्त कुमार,नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित,जी.बी.नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार,आंदर प्रभाग के सर्किल इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, दारौंदा थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज, एमएस नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार,मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पचरूखी थानाध्यक्ष ददन सिंह, महादेवा ओपी प्रभारी विपिन कुमार, सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम, दरौली थानाध्यक्ष रितेश मंडल,आंदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, असांव थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, गोरिया कोठी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार,बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,भगवानपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर,सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे.