✍️ परवेज अख्तर/ एडिटर इन चीफ:
बड़हरिया थाना क्षेत्र के खानपुर मोड़ स्थित मार्बल दुकान पर फायरिंग और मालिक से रंगदारी मांगे जाने के मामले में एसपी द्वारा गठित एसआइटी टीम ने माधोपुर में छापेमारी कर तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा एवं एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद बड़हरिया थाना पहुंचे और मामले का जायजा लेकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गिरफ्तार बदमाशों से भी पूछताछ की।ज्ञात हो कि गाेलीबारी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री सिन्हा ने स्वयं ही इस मामले की पड़ताल शुरू कर दी थी और अपने स्तर से जांच के क्रम में एक एसआइटी का गठन किया था।
सूत्रों की माने तो एसआइटी टीम ने माधोपुर गांव में छापेमारी कर तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ चल रही है। ज्ञात कि बड़हरिया के मार्बल व्यवसायी धर्मनाथ सिंह के मार्बल दुकान पर 15 अक्टूबर को रंगदारी को लेकर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों द्वारा घटना के पहले व्यवसायी से 25 लाख की रंगदारी मागी थी तथा नहीं देने की स्थिति में दहशत फैलाने के लिए दुकान पर करीब दो दर्जन राउंड फायरिंग की गई थी इससे दहशत का माहौल कायम हो गया था और व्यवसायियों में भय का वातावरण बन गया था। इसके बाद 17 अक्टूबर को बदमाशों ने पुन: कपड़ा व्यवसायी मोहन गुप्ता से भी 10 लाख की रंगदारी मांगी थी,जिसकी पीड़ित व्यवसायी द्वारा थाने में प्राथमिकी की गई है।