परवेज अख्तर/सिवान: निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी रईस खां व उनके काफिले पर हुए हमला मामले में रईस खां के आवेदन पर पुलिस ने पूर्व सांसद के पुत्र ओसामा सहित आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है. जिसमें एसआईटी के साथ-साथ तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी शामिल है. विशेष टीम प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लगातार छापेमारी कर रही है.मालूम हो कि दिवंगत पूर्व दिवंगत सांसद डॉ.मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जहां पक्ष और विपक्ष खेमा अपनी-अपनी राजनीति की रोटी सेकने से बाज नहीं आ रहा.
वहीं दूसरी तरफ सीवान पुलिस कप्तान शैलेश कुमार सिन्हा ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया. उनके द्वारा गठित विशेष टीम का नेतृत्व कर रहे रहे सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे के नेतृत्व में तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी व एसआईटी छापेमारी कर रही है. यही नहीं एसपी श्री सिन्हा ने स्पष्ट रूप से कहा कि दर्ज कांड के हरेक पहलुओं पर बारीकी पूर्वक अनुसंधान जारी रखते हुए प्राथमिकी के सभी आरोपितों का आपराधिक इतिहास विभिन्न थानों के डोसियर सूची से संबंधित एसएचओ से मांगी है. ताकि अनुसंधान को और तीव्र रूप दिया जा सके. उन्होंने कहा है कि दर्ज कांड के सूचक को न्याय देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. छापेमारी दल छापेमारी करने में जुटी हुई है.पुलिसिया अनुसंधान कई एंगल से किया जा रहा है.