परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली और छठ के मौके पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 04062 / 04061 आनंद बिहार टर्मिनस- सहरसा-आनंद बिहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचालन आनंद बिहार टर्मिनस से 21,25 एवं 28 अक्टूबर तथा सहरसा से 22,26 एवं 29 अक्टूबर को तीन फेरो के लिए किया जाएगा। 04062 पूजा विशेष गाड़ी 21,26 एवं 28 अक्टूबर को आनंद बिहार टर्मिनस से 15:25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से, बरेली, सीतापुर, दूसरे दिन गोण्डा, गोरखपुर, सिवान से 07:02 बजे, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर ,समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया, एस बख्तियारपुर छूटकर सहरसा 16:00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04061 सहरसा-आनंद बिहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 22, 26 तथा 29 अक्टूबर को सहरसा से 19:00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते हुए सिवान से 03:02 बजे छूटकर गोरखपुर,गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद छूटकर आनंद बिहार टर्मिनस 20:10 बजे पहुंचेगी।
सिवान: दीपावली व छठ को लेकर चलेंगी पूजा विशेष गाड़ी
विज्ञापन