सिवान: छठ को लेकर चलेंगी यात्रियों के लिए विशेष गाड़ियां

0

परवेज अख्तर/सिवान: छठ के मौके पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा आनंद बिहार टर्मिनस से 2 एवं 9 नवंबर को 04038 आनंद बिहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छपरा से 27 अक्टूबर 3 एवं 10 नवंबर को 04037 छपरा-आनंद बिहार टर्मिनस विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी। वहीं जम्मूतवी से 27 अक्टूबर, 3 एवं 10 नवंबर को 04646 जम्मूतवी-बरौनी विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी। बरौनी से 28 अक्टूबर 4 एवं 11 नवंबर को 04645 बरौनी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि आनंद बिहार टर्मिनस से 27, 31, 03, 07 एवं 10 नवंबर को 01676 आनंद बिहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर के रास्ते, मुजफ्फरपुर से 28 अक्टूबर 1, 4, 8 एवं 11 नवंबर को 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद बिहार टर्मिनस विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी। वहीं नई दिल्ली से 28 अक्टूबर, 1, 4 एवं 11 नवंबर को 04040 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर के रास्ते ,बरौनी से 29 अक्टूबर, 2, 5, 9 एवं 12 नवंबर को 04039 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी। यात्रीगण इन त्योहार विशेष गाड़ियों की जानकारी रेलवे के वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।