परवेज अख्तर/सिवान: आंदर-दरौली विधायक सत्यदेव राम सिवान के जिलाधिकारी से मिलकर अपने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर बात-चीत किए।जिसमे प्रमुख रूप से आन्दर में स्टेडियम बनाने के बात हुई,चुकी आन्दर एव दरौली में स्टेडियम निर्माण के लिए बहुत पहले अनुशंसा की गई थी।लेकिन अंचलाधिकारीयो के द्वारा जमीन उपलब्ध नही कराने के वजह से अबतक स्टेडियम का निर्माण नही हो सका।
इसी विषय पर जिला समाहर्ता ने एक सप्ताह के अंदर में आन्दर प्रखण्ड के मुख्यालय में खेल मैदान निर्माण कराने हेतु आश्वासन दिया।साथ-साथ आसांव के पूर्व मुखिया रामनाथ साह के उपर गबन का आन्दर प्रखण्ड के जेई द्वारा गलत तरीके से आसांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है और मुखिया की गिरफ्तारी भी हो गई।इस विषय पर भी बात हुई,और यह कहा गया कि पूर्व मुखिया रामनाथ साह पर दर्ज प्राथमिकी बिल्कुल गलत है इस विषय पर जिला समाहर्ता ने आरक्षी अधीक्षक सिवान से बात करने की आश्वासन दिए।