परवेज अख्तर/सिवान: प्रखंड में इन दिनों शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों का आदेश शिक्षकों पर लागू होता नहीं दिखाई दे रहा है। मंगलवार को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय गुठनी के कक्षा सात के छात्र को प्रधानाध्यापक द्वारा बेरहमी से पिटाई कर दी गई। इससे छात्र घायल हो गया। उसका इलाज स्थानीय चिकित्सकों से कराया गया। पीड़ित छात्र अमन आलम के पिता जमशेद आलम ने बीईओ को आवेदन देकर उक्त प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा है कि उनका पुत्र अमन आलम राजकीय कन्या मध्य विद्यालय गुठनी में कक्षा सात में पढ़ता है। पढ़ने के दौरान दो छात्रों में आपस में हाथपाई हो गई। इसके बाद प्राचार्य सर्वनाथ सिंह ने अमन आलम की बेरहमी से पिटाई कर दी, इससे अमन आलम के आंख, पीठ, सिर में काफी चोट लगी है।
घटना की सूचना मिलने पर विद्यालय पहुंच पुत्र को गंभीर हालत में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। स्वजनों को आरोप है कि प्राचार्य द्वारा नाम काटने, सरकारी सहायता नहीं देने की धमकी स्वजनों को दी जा रही है। इस संबंध में प्राचार्य सर्वनाथ सिंह ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार और बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि मैंने छात्र को नहीं पीटा है। इस संबंध में बीईओ तारकेश्वर गुप्ता ने बताया कि पीड़ित छात्र के स्वजनों द्वारा लिखित शिकायत मिली है। मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।