परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैराताल पचौरा गांव में शनिवार की सुबह हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र का पहचान कैराताल पचौरा गांव निवासी अक्षय लाल का 11 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार के रूप में हुआ है। रिशु अपने अन्य मित्रों के साथ खेल रहा था इसी दौरान 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर नाराज लोगों ने सिवान-हथुआ मुख्य सड़क को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मामले में मृत छात्र के पिता ने बताया कि शनिवार को स्कूल बंद था। रिशु अन्य दोस्तों के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित खाली जमीन पर क्रिकेट खेल रहा था। उक्त जमीन से तीन फिट की उंचाई से हाईटेंशन तार गुजरा है। इसी दौरान रिशु तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी एवं समाज सेवी श्रीनिवास यादव मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।