परवेज अख्तर/सिवान: शहर के तरवारा मोड़ स्थित बैंक आफ इंडिया आंचलिक कार्यालय में रविवार की दोपहर क्लस्टर की बैठक हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन आफ बैंक आफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव सह एआइबीओसी के राष्ट्रीय सलाहकार कामरेड सुनील कुमार उपस्थित हुए। उनके आगमन पर उनके स्वागत में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने वर्तमान बैंकिंग परिदृश्य विशेषकर सरकार की बैंक विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सरकारी बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इनके साथ किसी भी तरह का छेड़ छाड़ पूरी अर्थव्यवस्था के लिए घातक सिद्ध होगी।
देश के आर्थिक सैनिकों ( बैंकरो ) का देश के समावेशी विकास में महत्वपूर्ण योगदान है परंतु वर्तमान सरकार इनके महत्व को नजर अंदाज करते हुए इनके विरोध में कार्य कर रही है। सभा की अध्यक्षता बैंक आफ़ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कामरेड डा. अच्युतानंद और संचालन कामरेड रवि प्रकाश उपाध्याय द्वारा किया गया आयोजन में जिला कलस्टर के विभिन्न जिलों से आए लगभग 150 अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर बैंक ऑफ़ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक देवदत्त, उप आंचलिक प्रबंधक राम कुमार मिश्रा, मुजफ्फरपुर अंचल के उप महासचिव जलज सुब्रत, सिवान अंचल के उप महासचिव अभिजीत कुमार, कामरेड प्रिया पांडेय, अभिषेक पराशर, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, संगीता कुमारी, अमित ओझा, केदारनाथ, चंद्र भूषण, प्रमोद भारती, विनय सिंह, अरविंद कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, अमित ओझा भी उपस्थित थे।