परवेज अख्तर/सिवान: जिले में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त पंचायत अभियान का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव द्वारा पटना में किया गया। अभियान के तहत पंचायतों का चयन किया जाएगा। एक हजार जनसंख्या पर 50 संदिग्धों की खोज होगी। मरीज मिलने पर प्रतिवर्ष उस पंचायत में अभियान चलाया जाएगा। दो से कम मरीज मिलने पर पंचायत को टीबी मुक्त माना जाएगा। जिले के चयनित प्रखंड के चयनित पंचायत के वार्ड, ग्राम को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसके तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रोगियों के इलाज के साथ आमजन को जागरूक किया जाएगा। सीडीओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में जागरुकता पैदा कर टीबी के प्रति समुदाय में फैली भ्रांतियां एवं भेदभाव को कम करना, टीबी रोगियों को शीघ्र निदान और उपचार दिलवाना, टीबी के बारे में आमजन को जागरूक कर संभावित टीबी रोगी को जांच के लिए प्रेरित करना, टीबी रोगियों और उनके परिवारों को परामर्श आदि सहायता उपलब्ध करवाना है।