- मामा के शादी समारोह में शामिल होने आया था किशोर
- डूबने के बाद छोटे भाई ने दी परिजनों को जानकारी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव में अपने मामा के शादी समारोह में शामिल होने आया किशोर की मौत गड्ढे में गिरने से हो गई. मृतक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के धमउर गांव निवासी सुरेंद्र बैठा का पुत्र लक्की के रूप में की गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि किशोर शुक्रवार की दोपहर अपने छोटे भाई पप्पी के साथ चंवर में शौच के लिए गया था जहां पहले से जेसीबी द्वारा मिट्टी निकाली गई थी और गड्ढे में अत्यधिक पानी भरा हुआ था जहां उसकी पैर चल गई और वह पानी में जा गिरा अत्यधिक गड्ढे होने के कारण वह डूब गया और उसकी मौत हो गई. मौत के बाद साथ में गया उसका छोटा भाई पप्पी रोते हुए घर पहुंचा और सारी बातें अपने परिजनों को बताई परिजन घटनास्थल पर गए और शव को पानी से बाहर निकाला.वहीं स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. इधर की मौत के बाद जैसे ही इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को लगी और परिजन सदर अस्पताल पहुँच गये मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. इधर अपने पुत्र की याद में उसकी माँ बार बार अचेत हो जा रही थी.
बिस दिन पूर्व आया था मामा के घर
अपने मामा सत्येंद्र बैठा के शादी समारोह में शामिल होने के लिए किशोर बिस दिन पूर्व सरसर आया था जहां शादी के बाद वह अपने मामा के घर ही था. लेकिन ना जाने उसे किसकी नजर लग गयी और उसकी गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी.