परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल में इलाजरत मारपीट का आरोपित बजरंगी पांडेय पांच अक्टूबर की रात सुरक्षा में तैनात दो जवानों की आंख में धूल झोंक कर फरार हो गया। जिसे सोमवार की दोपहर नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने महादेवा रोड स्थित एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी अनुसार वह अस्पताल के एक स्टाफ के मोबाइल से ही अपने पिता को धमकी दे रहा था। जिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस जांच कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वार्ड में भर्ती बजरंगी पांडेय को गिरफ्तार किया गया। हालांकि अभी उससे पुलिस पूछताछ के लिए थाना में रखी है। जिसके कारण वह अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
मिली जानकारी अनुसार बजरंगी सदर अस्पताल से फरार होने के बाद वह महादेवा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में दूसरे नाम से भर्ती था। जहां अपना इलाज कर रहा था। इलाज के दौरान उसने वह के स्टाफ के नंबर से अपने पिता को फोन किया की मेरी पत्नी को घर भेज दो। जिसपर पिता ने इंकार कर दिया। इंकार के कारण उसने उनको धमकी देनी लगी। उसी नंबर के आधार पर पुलिस ने निजी अस्पताल में पहुंचाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी अनुसार बजरंगी की सुरक्षा में तैनात दोनों जवानों पर एसपी ने कार्रवाई कर दी है। बता दें कि सदर अस्पताल से बजरंगी ने नजदीक में इलाजरत दूसरे मरीज की मां का 50 हजार रुपया एवं मोबाइल भी चोरी कर लिया और फरार हो गया था।