परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ रहे संक्रमण को देख प्रशासन ने शनिवार की शाम मुख्यालय समेत क्षेत्र के मुख्य बाजारों में गश्त लगाया. बसंतपुर अंचलाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में निकली टीम ने हर हाल में शाम 7 बजे सभी दुकानों व प्रतिष्ठानों को बंद कर देने का निर्देश लाउडस्पीकर के माध्यम से दिया. साथ ही मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की बात भी कही. अन्यथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कारवाई करने की चेतावनी भी दी गई.
साथ ही सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को अपने घर वापस भेजते हुए घर मे ही रहने की सलाह दी गई. जिसका असर देखने को भी मिला. शनिवार की शाम 7 बजे मुख्यालय की दुकानों के शटर बंद होने शुरू हो गए. दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर देने में ही अपनी भलाई समझे. साथ ही रविवार को मुख्यालय के बाजारों में पहले की अपेक्षा कम भीड़ दिखाई दी. लोग बढ़ रहे संक्रमण को देख बेवजह घर से नहीं निकले.