सीवान के कलेक्ट्रेट परिसर सहित अन्य कार्यालयों में भी हुआ ध्वजारोहण

0
  • परेड के दौरान पुलिस के जवान जोश, साहस और उत्साह से थे लबरेज
  • इन विभागों द्वारा निकाली गईं झांकियां

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
राजेंद्र स्टेडियम में ध्वजारोहण के बाद विभिन्न विभागों द्वारा मनमाेहक झांकियां निकाली गईं।इन झांकियों के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया। जानकारी के अनुसार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग द्वारा आवास योजना व मनरेगा येाजना से संबंधित झांकियां निकाली गई। वहीं जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट व गांवों में घरों से कचरा उठाव आदि काे प्रदर्शित किया गया था।वहीं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा वैक्सीनेशन, जांच आदि को दर्शाया गया था। जीविका द्वारा नशे में रहोगे चूर तो परिवार हो जाएगा दूर का संदेश दिया जा रहा था। मद्य निषेध विभाग द्वारा शराबबंदी को और बेहतर ढ़ंग से प्रभावी बनाने को लेकर झांकी निकाली गई। अनुसूचित जाति व जनजाति विभाग द्वारा न्याय दिलाने को लेकर प्रदर्शन किया गया।जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बाल विवाह को रोकने को लेकर झांकी प्रदर्शित की गई थी।वहीं आइसीडीएस द्वारा संचालित योजनाओं सहित गोदभराई को दर्शाया गया था। शिक्षा विभाग द्वारा स्मार्ट क्लास व स्कूल से क्षिजित बच्चों को जोड़ने के लिए प्रदर्शित किया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 01 27 at 8.45.23 PM

कलेक्ट्रेट परिसर सहित अन्य कार्यालयों में भी हुआ ध्वजारोहण

WhatsApp Image 2023 01 27 at 8.45.22 PM

मुख्य समारोह के बाद प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने कलेक्ट्रेट परिसर में गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर तिरंगा फहराते हुए कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता लाने के लिए हम सभी को संकल्पित होना होगा। ध्वजारोहण के बाद झंडा अभिवादन किया गया। राष्ट्रध्वज को शस्त्र गार्डों ने सलामी दी।परेड के दौरान पुलिस के जवान जोश,साहस और उत्साह से लबरेज थे।वहीं व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक,पुलिस लाइन मैदान में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा,डीआरडीए कार्यालय में डीडीसी भूपेंद्र नारायण यादव,अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रामबाबू बैठा,जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष संगीता देवी, अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी कार्यालय पर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद,नगर परिषद कार्यालय में नगर सभापति सेंपी गुप्ता, जिला सहकारिता विभाग व सिवान सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक परिसर में डीसीओ सह सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक के एमडी निकेश कुमार, जिला कृषि कार्यालय में डीएओ जयराम पाल, जिला निबंधन कार्यालय में डीएसआर तारकेश्वर पांडेय, राज्य खाद्य निगम में जिला प्रबंधक सुनील कुमार, जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में डीईओ मिथिलेश कुमार, जिला उद्योग केंद्र में प्रवीर कुमार सिन्हा, सीएफसी गोदाम पर वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मंंसूर आलम, जदयू कार्यालय पर जिलाध्यक्ष चंद्रकेतू सिंह, राजद जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, जीआरपी पोस्ट पर प्रभारी सुधीर कुमार सिंह, आरपीएफ पोस्ट पर इंस्पेक्टर कन्हैया सिंह, जंक्शन पर स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार, नगर थाना में इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित, मुफस्सिल थाना में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, महादेवा ओपी में ओपी प्रभारी विपिन कुमार, सराय ओपी में ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।