परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को महावीरी मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां निकाली गई। जुलूस में युवाओं ने पारंपरिक करतब दिखा खूब वाहवाही लूटी। वही जुलूस के दौरान जयश्रीराम एवं जय हनुमान के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। सुरक्षा व्यवस्था को ले विभिन्न जगहों पर प्रशासन गश्त करता रहा। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जानकारी के अनुसार हरिहांस में महावीरी मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। वहीं मेले की निगरानी ड्रोन कैमरे से होती रही। मेले में जय बजरंग बली और जय श्रीराम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। नवयुवकों द्वारा लाठी, तलवार का करतब तथा कई प्रकार की झांकी का प्रदर्शन किया गया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से इंस्पेक्टर जयराम पंडित, हुसैनगंज थाना, एमएच नगर थाना, रघुनाथपुर, पचरुखी थाना सहित रैफ एवं काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।
इस अवसर एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ फिरोज आलम, बीडीओ राकेश कुमार चौबे, हसनपुरा बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ सुनील कुमार, मुखिया राजीव कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं बड़हरिया ज्ञानी मोड़ में महावीरी मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं ने करतब दिखा लोगों की खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव सुरक्षा व्यवस्था को ले पुलिस बल के साथ जगह-जगह गश्त करते नजर आए। वहीं जीरादेई प्रखंड के पथारदेई गांव में मंगलवार की रात प्रशासन की देखरेख में महावीरी मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। महावीरी जुलूस गाजे बाजे के साथ पथारदेई से निकलकर जामापुर होते हुए जीरादेई पहुंची जहां मेला का आयोजन किया गया। इस जुलूस में विभिन्न तरह के झांकियां प्रस्तुत की गई। इस मौके पर बीडीओ जितेंद्र कुमार राम, सीओ सुभेंद्र झा, थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ तैनात दिखे।