परवेज अख्तर/सिवान: स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक ने बिहार पेंशनर समाज की जिला इकाई के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्य प्रबंधक ने पेंशनरों को 74 वर्ष की उम्र तक तत्काल पांच लाख तक लोन देने की बात कही। वहीं पेंशनरों द्वारा जिले के किसी भी शाखा में जीवित प्रमाण पत्र जमा करने में कोई परेशानी होने पर तुरंत शिकायत करने की बात कही गई। सभी शाखा में पेंशनरों को लाइन में न लाकर सीधे पेंशन प्राप्त करने की भी बात कही गई।
बैंक प्रबंधक ने और भी कई मुद्दों पर सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया गया। बैठक में बैंक के राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार, नीतू कुमारी, पेंशनर समाज के अध्यक्ष बगिंद्र नाथ पाठक, सचिव ल ललनजी मिश्र, प्रदेश प्रतिनिधि केदार नाथ प्रसाद, विनोद कुमार श्रीवास्तत्ववामदेव प्रसाद वर्मा, बलिराम सिंह, ब्रजकिशोर प्रसाद, संध्या देवी व नागेंद्र मिश्र थे।