Siwan NewsSiwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें ) सिवान: ई-रिक्शा के टक्कर से रेलवे ढाला का बैरियर टूटा May 12, 2023 0 Share FacebookWhatsAppTwitterEmail oppo_0 परवेज अख्तर/सिवान: शहर चांप गांव स्थित 90 नंबर रेलवे ढाला में शुक्रवार की देर शाम एक ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। टक्कर से बैरियर टूट गया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने मामले की जांच कर उक्त ई-रिक्शा को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। विज्ञापन