परवेज अख्तर/सिवान: पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किए जाने के विरोध में शहर के स्थानीय पटेल चौक पर शनिवार पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने की। मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जनक राम ने कहा कि पुलिस द्वारा लाठी चार्ज में भाजपा कार्यकर्ताओं के रक्त एवं बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे। पार्टी सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करेगी। पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने कहा कि सरकार की यह कार्रवाई घोर निंदनीय और बर्बरता पूर्वक है। ऐसी घटनाओं का लोकतंत्र में कोई भी स्थान नहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि नीतीश और तेजस्वी की यह सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं क्योंकि लोकतंत्र में लाठी के बल पर सत्ता का संचालन नहीं होता जनता का प्यार हासिल करके होता है।
पूर्व जिलाध्यक्ष प्रोफेसर अभिमन्यु कुमार सिंह ने कहा कि पटना में जो पुलिसिया जुल्म हुआ वह अत्यंत निंदनीय है। जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि नीतीश कुमार जंगल राज के जनक आरजेडी की गोद में बैठ कर बिहार में जंगलराज का माहौल पुलिस के माध्यम से खड़ा करना चाहते हैं। धरना को संबोधित करने वालों में सरोज सिंह राणा, शर्मा नंदराम, कुंदन सिंह, राजेश श्रीवास्तव, प्रशांत दुबे, मुकेश कसेरा, जिला महामंत्री हरेंद्र सिंह कुशवाहा, गोविंद बासु आदि शामिल थे। धन्यवाद ज्ञापन संतोष राउत आदि शामिल रहे।