परवेज अख्तर/सिवान: नगरपालिका आम चुनाव 2022 के पहले चरण में पांच नगर पंचायतों मैरवा, महाराजगंज, गुठनी, हसनपुरा व बड़हरिया में 18 दिसंबर को मतदान हुआ था। जिसके मतों की गणना मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित तीन मतगणना केंद्र शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र डायट, वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज व शिक्षक शिक्षण महाविद्यालय सीटीई भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। महाराजगंज की मुख्य पार्षद उम्मीदवार शारदा देवी को 3080 व निकटतम प्रतिद्वंदी महारानी कुमारी को 1772 मत प्राप्त हुए। वहीं उप मुख्य पार्षद उम्मीदवार गुड़िया देवी ने 2160 व निकटतम प्रतिद्वंदी अफरीना खातून ने 2101 वोट पाया। मैरवा नगर पंचायत केे मुख्य पार्षद पद की उम्मीदवार किसमती देवी ने 1957 व सुशीला देवी ने 1656 वोट प्राप्त कर निकट प्रतिद्वंदी को 301 वोट से हराकर जीत दर्ज कराई।
उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी ममीना खातून उर्फ समीना खातून को 2504 वोट वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी रत्ना देवी को 2417 मत प्राप्त हुए। गुठनी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के उम्मीदवार राजेश कुमार गुप्ता को जहां 3990 वोट मिले। वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी प्रभुनाथ प्रसाद को 1911 मत प्राप्त हुए। उप मुख्य पार्षद उम्मीदवार पूनम देवी ने 2094 वोट पाकर निकटतम प्रतिद्वंदी रुबी कुशवाहा को 801 मत से हराकर जीत दर्ज की। हसनपुरा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रत्याशी बेबी देवी को 3216 व निकटतम प्रतिद्वंदी शिवानी कुमारी को 3210 वोट मिले। वहीं उप मुख्य पार्षद उम्मीदवार सलमा खातून ने 1834 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी पार्वती देवी को 65 वोट से पटखनी दी। बड़हरिया की मुख्य पार्षद प्रत्याशी रुकसाना परवीन ने 2451, निकटतम प्रतिद्वंदी प्रभा देवी ने 1565, उप मुख्य पार्षद उम्मीदवार सलमा खातून ने 1834 तथा निकटतम प्रतिद्वंदी पार्वती देवी ने 1769 मत प्राप्त किए हैं।