परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय पर बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ ने नौ सूत्री मांगों को लेकर बैठक की. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव ने किया. अपनी नौ सूत्री मांग में रसोइया को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय, मानदेय 21000 रुपया किया जाय, रसोइया को 10 माह के बदले 12 माह का मानदेय एव नियमित मानदेय का ससमय भुगतान किया जाय, ईपीएफ व ईएसआई सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया जाय, सभी मृत रसोइया का अनुग्रह राशि का भुगतान अभिलंब किया जाय एवं समान काम का सामान वेतन देने की मांग की.
इसके बाद स्थानीय विधायक सत्यदेव राम को मांगपत्र सौंपा. इस पर विधायक ने विधान सभा में उनकी समस्या उठाने का आश्वासन दिया. मौके पर रामनाथ खरवार, जयराम यादव, मदन साह, सुगंती देवी, सुग्गी देवी, पवित्रा देवी, शारदा देवी, उर्मिला देवी आदि शामिल थी. विधायक के साथ मौके पर युगल किशोर ठाकुर, योगेंद्र यादव, मुखिया उधो यादव आदि मौजूद थे.