- कोर्ट में पेशी के पहले कोरोना जांच के लिए आया था सदर अस्पताल
- बड़हरिया थाने की पुलिस ने गुरुवार को बाइक चोरी के मामलें में किया था गिरफ्तार
परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सदर अस्पताल में शुक्रवार को अपराह्न करीब दो बजे दो पुलिसकर्मियों के सामने चकमा देकर एक गिरफ्तार अपराधी हथकड़ी एवं रस्सी सहित भागने में सफल रहा. हालांकि दोनों पुलिसकर्मियों ने अपराधी का पीछा कर पकड़ना चाहा लेकिन चोर पानी से भरे गढ्ढे में कुदकर भाग निकला.दोनों पुलिसकर्मियों ने पानी में प्रवेश नहीं किया तथा अपराधी भाग निकला.फरार अपराधी का नाम अजीत कुमार है जो महादेवा ओपी थाने के पकड़ी बंगाली गांव निवासी स्व. ध्रुव प्रसाद का पुत्र था.घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपराधी अजीत कुमार को बड़हरिया थाने की पुलिस ने बाइक चोरी के मामलें में गुरुवार को गिरफ्तार किया था.कोर्ट में पेशी के पहले कोरोना जांच कराना अनिवार्य है.इसलिए चौकीदार राम बिलास यादव एवं सिपाही चंद्रिका सिंह अपराधी को हथकड़ी लगाकर रस्सी के साथ कोरोना जांच कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे.कोराना के सैंपल देने के बाद अपराधी के साथ चौकीदार टेम्पो में बैठकर रिपोर्ट आने का इंतजार सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर कर रहा था.
इसी दौरान अपराधी ने झटका देते हुये अपने को छुड़ा लिया तथा हथकड़ी व रस्सी सहित अस्पताल के सामने दवा दुकानों के बगल से भागने लगा.हालांकि दोनों पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ना चाहा. लेकिन अपराधी पानी से भरे गढ्ढे में कुदकर भागने में सफल रहा.पुलिसकर्मी जो जुता पहने थे पानी में प्रवेश नहीं किये तथा अपराधी उनकी आंखों के सामने भाग निकला.चौकीदार एवं सिपाही दोनों ने फतेपुर मोहल्लें में जाकर अपराधी की खोज बीन किया.उसके बाद उन्होंने बड़हरिया थानाध्यक्ष को सूचना दिया.घटना की जानकारी दोनों पुलिसकर्मियों ने नगर थाने को भी दिया.नगर थाने में पदस्थापित दारोगा पंकज कुमार ठाकुर व बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने फरार अपराधी की गिरफ्तारी हेतु शहर में अपनी जाल बिछा डाली, इसी क्रम में दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने मात्र 3 घंटे के अंदर ही उसे महादेवा थाना इलाका से दबोच डाला।गिरफ्तार अपराधी को नगर थाना में रखा गया है।पुलिस अभिरक्षा से फरार अपराधी के विरुद्ध एक नई प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।